2025-07-27 11:55:58


Trends:
entertainment world cricket science education business sports

Menu

ट्रक ड्राइवर से लूट की वारदात का खुलासा, कोरबा साइबर सेल और बांगो थाना की संयुक्त कार्रवाई में दो आरोपी गिरफ्तार, लूटी गई कार और नगदी ज़ब्त

घटना 21 मई 2025 की रात की है, जब ट्रक चालक रोशनलाल नेताम और उसका हेल्पर दिनेश साहू हाईब्रिड धान लोड कर पुरूर से अंबिकापुर होते हुए कोण्डागांव जा रहे थे। रात्रि लगभग 2:30 से 3:00 बजे के बीच, चोटिया टोल से करीब 18–20 किलोमीटर आगे एक पुलिया के पास ट्रक का टायर फट गया। ड्राइवर और हेल्पर टायर बदलने में लगे थे, तभी सफेद रंग की टाटा जेस्ट कार (CG-12-AS-9233) वहां आकर रुकी।

 

कार से उतरे तीन से चार अज्ञात युवकों ने पहले पानी माँगने का बहाना किया, फिर ड्राइवर और हेल्पर पर टायर लीवर और हाथ-मुक्कों से हमला कर दिया। इसके बाद आरोपियों ने ट्रक के केबिन से एक खाकी शर्ट, जिसमें मोबाइल, पर्स, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, ATM कार्ड, ₹1,000 नगद और कृषक संगवारी समिति द्वारा दी गई ₹39,000 की एडवांस रकम थी, लूट ली और फरार हो गए।

सूझबूझ का परिचय देते हुए ड्राइवर ने भागती कार का पीछा कर लोहे की हुक से उस पर प्रहार किया जिससे कार की पिछली खिड़की का शीशा टूट गया। घटना की तत्काल सूचना डायल 100 पर दी गई और थाना बांगो में रिपोर्ट दर्ज कराई गई (अपराध क्रमांक 78/2025, धारा 309(4), 309(6) भारतीय न्याय संहिता के तहत)।

 

SP के निर्देशन पर त्वरित कार्यवाही 

 

पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में, एएसपी नीतिश ठाकुर और साइबर सेल प्रभारी रविंद्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी दुर्गेश वर्मा और एसआई अजय सोनवानी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित कर त्वरित जांच प्रारंभ की गई।

टीम ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले और कार के टूटे शीशे के आधार पर स्थानीय गाड़ी मरम्मत दुकानों पर निगरानी बढ़ाई। एक मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर टीपी नगर स्थित दुकान में सफेद टाटा जेस्ट कार की पहचान की गई, जो मरम्मत के लिए आई थी।

पुलिस ने मौके पर दबिश देकर आरोपी विवेक सिंह उर्फ दादू (निवासी – पोड़ीबहार, रामपुर) को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने लूट की घटना स्वीकार की। उसकी निशानदेही पर दूसरे आरोपी सुमित रजक (29 वर्ष, निवासी – कृष्णानगर, दीपका) को भी गिरफ़्तार किया गया।

 

फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूट में प्रयुक्त कार और ₹1,600 नगद जब्त कर लिया है। अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे रात्रि यात्रा के दौरान सतर्कता बरतें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना नजदीकी थाने या डायल 100 पर दें।

Recent Post