2025-07-27 17:25:34


Trends:
entertainment world cricket science education business sports

Menu

कोण्डागांव जिले के कोपाबेड़ा स्थित कृष्ण कुंज में विश्व पर्यावरण दिवस पर ‘एक पेड़ माँ के नाम’ अभियान के तहत पौधरोपण किया गया। इस मौके पर ग्रामीणों, स्कूली बच्चों और पर्यावरण प्रेमियों ने मिलकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, स्कूली बच्चों और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। सभी ने अपनी माताओं के नाम पर पौधे लगाकर भावनात्मक रूप से पर्यावरण संरक्षण से जुड़ाव व्यक्त किया।

 

विधायक लता उसेंडी ने अपने संबोधन में कहा कि यह पहल केवल पर्यावरण बचाने का प्रयास नहीं, बल्कि माँ के प्रति सम्मान का एक प्रतीक भी है। उन्होंने प्लास्टिक कचरे और जल संकट पर चिंता जताते हुए कहा कि पर्यावरण की रक्षा प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। उन्होंने वॉटर हार्वेस्टिंग और पौधारोपण को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की अपील की।

 

कलेक्टर श्रीमती नुपूर राशि पन्ना ने कार्यक्रम में कटहल का पौधा रोप कर अपनी माता जी को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि शहरों में बढ़ता प्रदूषण और प्लास्टिक का अंधाधुंध उपयोग चिंता का विषय है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि वे वन विभाग से निःशुल्क पौधे प्राप्त कर पर्यावरण को संवारने में सहभागी बनें।

 

वनमंडलाधिकारी चुड़ामणि सिंह ने कहा कि प्रदूषण की रोकथाम की शुरुआत हमें अपने घरों से करनी होगी। उन्होंने नदी-तालाबों की रक्षा और पौधों की देखभाल पर बल दिया।

 

सीआरपीएफ कमांडेंट नितिन नाग ने कहा कि प्रकृति से जुड़ना हमारी परंपरा का हिस्सा है और इस अभियान को जनआंदोलन बनाना समय की मांग है।

 

इस अवसर पर विधायक लता उसेंडी ने निःशुल्क पौधा वितरण वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रीता सोरी, नगरपालिका अध्यक्ष श्री नरपति पटेल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती अनिता कोर्राम, एसडीएम अजय उरांव, एएसपी कौशलेन्द्र देव पटेल समेत अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, स्कूली बच्चे और आमजन उपस्थित रहे।

 

कार्यक्रम का समापन पर्यावरण संरक्षण की शपथ के साथ हुआ, जिसमें सभी ने आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ, हरा-भरा और संतुलित पर्यावरण देने का संकल्प लिया।

Recent Post